पुष्पेंद्र मिश्र, भोपाल
मप्र सरकार ने प्रदेश के सभी मेडिकल काॅलेजों में हीमोफिलीया सेंटर खोलने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अब प्रदेश के हर मेडिकल काॅलेज में हीमोफिलीया के मरीजों को इलाज मिल सकेगा। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा शिवशेखर शुक्ला ने सभी मेडिकल काॅलेजों के डीन को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि निश्चित समय में ये सेंटर खोले जाएं और मरीजों को उपचार उपलब्ध कराया जाए।
दरअसल प्रमुख सचिव द्वारा प्रदेश के सभी मेडिकल काॅलेजों की व्यवस्थाओं को लेकर हर माह वीडियो कान्फ्रेंसिंग की जाती है, जिसमें पीएस हर मेडिकल काॅलेज के डीन से वन टू वन चर्चा करते हैं। उल्लेखनीय है कि हीमोफिलीया सोसाइटी द्वारा बार- बार सरकार से मांग की जा रही थी कि प्रदेश के सभी मेडिकल काॅलेजों में हीमोफिलीया सेंटर स्थापित किए जाएं, ताकि इस बीमारी के मरीजों को एक ही छत के नीचे बेहतर और पूरा उपचार मिल सके।