पुष्पेंद्र मिश्र, एमपी हेल्थ न्यूज डाट काॅम
हमीदिया अस्पताल के रेडियाेडायग्नाेसिस डिपार्टमेंट में सड़क हादसाें और गंभीर बीमारियाें के मरीजाें की सीटी - MRI जांच 24 घंटे होगी। अस्पताल प्रबंधन ने तीन महीने के ट्रायल रन के बाद सीटी स्कैन और MRI यूनिट 24 घंटे संचालित करने का फैसला लिया है। अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एके श्रीवास्तव के मुताबिक सीटी स्कैन, MRI और साेनाेग्राफी जांच अस्पताल की OPD के बाद ट्रामा सेंटर में हाेंगी। इससे उन मरीजाें काे फायदा हाेगा, जाे अस्पताल में OPD पूरी हाेने के बाद इलाज कराने पहुंचते हैं।