-advertisement-

कवर स्टोरी - 19 August, 2019

बारिश में बढ़ा डेंगू का खतरा, 35 घंटे में मिले 42 संदिग्ध मरीज

बारिश के कारण मौसमी बीमारियों के साथ अब डेंगू का भी खतरा बढ़ गया है। राजधानी भोपाल में दिन-ब-दिन संदिग्ध मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शहर में डेंगू के कुल 42 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में डेंगू को लेकर संवेदनशील इलाकों में सर्वे कर डेंगू लार्वा नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है। बीते साल की अपेक्षा इस बार डेंगू के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक अगस्त 2018 में छह मरीज डेंगू का शिकार हुए थे। वहीं, इस बार अब तक 71 मरीज डेंगू से ग्रस्त पाए गए हैं। विभाग ने शहर को आठ जोन में बांटकर लार्वा सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। 35 टीमों द्वारा घर-घर जाकर लार्वा की जांच की जा रही है। इतना ही नहीं, बल्कि जिन घरों में दोबारा लार्वा मिल रहा है, उन्हें चेतावनी भी दी जा रही है।


एक मरीज की हो चुकी है मौत, 8 गंभीर
बीते दिनों डेंगू के कारण एक महिला की मौत हो गई थी। तेज बुखार आने के कारण काजी कैंप निवासी सोनिया को भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीते 4 अगस्त को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। उधर, आठ ऐसे मरीज भी हैं, जिनकी डेंगू के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है।


सावधानी बरतने की सलाह
जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे ने बताया कि लार्वा सर्वे के साथ-साथ लोगों को डेंगू को लेकर जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है। साथ ही लोगों को मच्छरदानी का उपयोग करने, शरीर को पूरा ढकने वाले कपड़े पहनने की सलाह दी जा रही है। साथ ही घर के अंदर या बाहर पानी जमा न होने देने, कूलर में यदि पानी है, तो इसमें खाने का तेल डालें, जिससे लार्वा पनप न पाएं, वायरल बुखार में नजदीकी डॉक्टर से सहायता लें और जांच कराएं। पानी की टंकियों को सही तरीके से ढंककर रखने की सलाह दी जा रही है।