-advertisement-

यह भी जानिये - 10 January, 2020

सेना की डॉक्‍टरों ने बचाई गर्भवती की जान, चलती ट्रेन में कराई डिलिवरी

शनिवार को हावड़ा एक्‍सप्रेस में सफर कर रही महिला को अचानक समय से पहले प्रसव पीड़ा होने लगी नजदीकी स्‍टेशन दूर था अगर तुरंत कुछ न किया जाता तो जच्‍चा और बच्‍चा दोनों की जान को खतरा हो सकता था यह जानकारी उसी डिब्‍बे में सफर रहीं सेना की दो डॉक्‍टरों कैप्‍टेन ललिता और कैप्‍टन अमनदीप को मिली उन्‍होंने आनन-फानन में प्रसव की तैयारी की और रेल के डिब्‍बे में ही महिला का प्रसव कराया, प्रसव कामयाब रहा

कोलकाता i प्राकृतिक आपदा के समय नागरिकों की मदद करने वाली भारतीय सेना की अकसर तारीफ होती रहती है लेकिन शनिवार को चलती ट्रेन में सेना की दो डॉक्‍टरों ने कुछ ऐसा किया जिसकी चारों ओर सराहना हो रही है। सेना की इन डॉक्‍टरों ने हावड़ा एक्‍सप्रेस में एक गर्भवती की डिलिवरी कराई।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, हावड़ा एक्‍सप्रेस में सफर कर रही महिला को अचानक समय से पहले प्रसव पीड़ा होने लगी। चूंकि ट्रेन कोहरे के बीच धीमी गति से चल रही थी, नजदीकी स्‍टेशन भी इतनी दूर था कि वहां तक पहुंचने का इंतजार नहीं किया जा सकता था। अगर तुरंत कुछ न किया जाता तो जच्‍चा और बच्‍चा दोनों की जान को खतरा हो सकता था।

चलती रेल में कराया प्रसव
यह जानकारी उसी डिब्‍बे में सफर रहीं सेना के 172वें मिलिटरी हॉस्पिटल की दो डॉक्‍टरों कैप्‍टन ललिता और कैप्‍टन अमनदीप को मिली। उन्‍होंने आनन-फानन में प्रसव की तैयारी की और रेल के डिब्‍बे में ही महिला का प्रसव कराया। प्रसव कामयाब रहा, इसके विषय में सेना के अतिरिक्‍त महानिदेशक ने सेना के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'मां और बच्‍चा दोनों स्‍वस्‍थ हैं।'

ट्वीट की नवजात की तस्‍वीर
इस संदेश के साथ सेना की दोनों महिला डॉक्‍टरों और नवजात शिशु की फोटो भी ट्वीट की गई है। बताया जाता है कि बच्‍चे की मां ने भी सेना के डॉक्‍टरों को धन्‍यवाद दिया।